कैलाली की पत्रकार निर्मला ने की आत्महत्या
कैलाली, १९ सितम्बर । कैलाली जिला सुुख्खड स्थित कैलाली एफएम में कार्यरत २४ वर्षीया पत्रकार निर्मला पहराई ने आत्महत्या की है । गत भाद्र ३१ गते ‘बाजार जाती हूँ’ कहकर निर्मला घर से निकली है । जिला पुलिस कार्यालय कैलाली के अनुसार शुक्रबार उनका शव घोडाघोडी नगरपालिकाा–५ स्थित फुलबारी सामुदायिक बन में मिला है ।
पुलिस ने कहा है कि उनकी शव बन में स्थित रुइना के रुख में लटका हुआ मिला है । मृत्यु संबंधी कारण नहीं खुला है । पुलिस ने अनुमान किया है कि उन्होंने आत्महत्या की है, लेकिन यकिन नहीं है । पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में अनुसंधान हो रहा है ।

