Thu. Mar 28th, 2024

mahotri jail ६ अप्रैल । जनकपुर,कैलास दास ।महोत्तरी के जलेश्वर कारागार मे दो कैदी ६ बुन्दे मांग करते हुए आमरण अनशन पर बैठे है ।
धनुषा के सोनीगामा टिल्ही ८ के रहने वाले वर्ष ४५ के कैदी जगरनाथ यादव विहिवार ११ बजे से और धनुषा के नाथपट्टी विसरभोरा ८ के रहने वाले वर्ष ५० का सिंहेश्वर यादव शुक्रवार  १२ बजे से आमरण अनशन पर बैठे है ।
आमरण अनसनकारी कैदी ने छानविन आयोग गठन कर निर्दोष को यथाशीघ्र रिहाई किया जाए । पुर्वाग्रही ढंग से किसी को किसी जाल मे नही गिरफ्तार किया जाए । देशभर के कारागारों मे ५० प्रतिशत कैद काट चुके कैदीयों को  रिहाई किया जाए, कारागार के सुधार गृह मे रुपान्तरण किया जाए जैसा माँग रखा है ।
वि.स. २०६२ साल मे कारागार मे आए जगरनाथ यादव कर्तव्य जान मुद्दा मे २० वर्ष और अपहरण मुद्दा मे १२ वर्ष के कैद सजाय और सिंहेश्वर यादव लागु औषध मुद्दा मे १० वर्ष के कैद सजाय काट रहा है ।
जलेश्वर कारागार के निमित प्रमुख शोभेन्द्र ठाकुर के अनुसार अनशनकारी के सम्बन्ध मे महोत्तरी के प्रमुख जिल्ला अधिकारी और प्रहरी उपरीक्षक को जानकारी दे दिया गया है तथा अनसनकारियों का अविलम्ब अनशन तोडाने के लिए स्थानीय प्रशासन भरपुर प्रयाश कररहा है  ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: