नेपाल की शेयर बाजार अलटाइम हाई में
काठमांडू, २६ नवम्बर । नेपाल की शेयर बाजार अलटाइम हाईमें पहुँच गई है । आज बिहिबार औपचारिक रुप में बाजार खुलने से पहले ही (प्रि–ओपन सेशन) शेयर कारोबार मापक सूचक नेप्से ने पुराना रेकर्ड तोड़ दिया है । उसके बाद भी बाजार निरन्तर बढ़ने लगा । ५० अंक से भी अधिक बाजार बढ़ने से नेप्से १९२५ अंक से अधिक हो गया है । यह नेपाल की शेयर बजार इतिहास में में आज तक के ही सबसे अधिक नेप्से ऊचाई है । ४ साल पहले वि.सं. २०७२ श्रावण १२ गते नेप्से १८८१.४३ पहुँच गई थी ।
आज डेढ घंटों की कारोबार अवधि में साढे ३ अरब से भी अधिक रुपयों का शेयर कारोबार होआ है । आज के दिन व्यापार और म्याचुअल फण्ड के अलवा सभी क्षेत्रों का बाजार वृद्धि हुआ है । आज सबसे अधिक एनएमबी लघुवित्त, नवील बैंक, हिमालय ऊर्जा विकास, आँखुखोला हाइड्रोपवर कंपनी, पाँचथर पावर कंपनी लि. का शेयर अधिक मूल्य से वृद्धि हुई है । उल्लेखित कंपनियों का मूल्य वृद्धि १० प्रतिशत पहुँचने से कारोबार में सर्किट लग गया है ।