जसपा ने किया दिव्यांग छात्रा को सहयोग
माला मिश्रा जोगबनी । सामाजिक कार्य मे सक्रिय जसपा नेपाल मोरंग द्वारा बिराटनगर कमजोर वर्ग के बिराटनगर महानगरपालिका वार्ड 8 मधुमरा निवासी अनिल साह दिव्यांग पुत्री आठ वी वर्ग की छात्रा आशिका साह को घर जाकर हवील चेयर का सहयोग किया है। सामाजिक कार्य मे लगे मोहम्मद कादिर , प्रबीन जैन ने बताया कि बिराटनगर महानगरपालिका के विभिन्न वार्ड में जरूरतमंद गरीब परिवार के बीच राहत सामाग्री बितरण के अलावा हम लोग गरीब जरूरतमंद के घर पहुच सहयोग कर रहे है । जरूरतमंद परिवार को घर घर जाकर राहत सामग्री बितरण का काम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा । इस अभियान में जसपा का जिलाध्यक्ष मोहम्मद कादिर , जिला उपाध्यक्ष प्रबीन जैन , महानगर अध्यक्ष बिनोद गुप्ता , महानगर युवा अध्यक्ष शाहिल खान , प्रदेश सदस्य फूल खान तथा समाजसेवी दिलीप धारेवा मौजूद थे।