भ्रष्टाचार के लिए भागबंडा में असन्तुष्टी होने से नेकपा में विवादः साह
बुटवल, २८ नवम्बर । सार्वजनिक लेखा समिति के सभापति एवं प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सांसद् भरत कुमार साह ने कहा है कि सत्ताधारी नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के अन्दर जो विवाद है, वह कोई भी सैद्धान्तिक एवं राजनीतिक विवाद नहीं है, यह तो सत्तादारी दल के साथ आवद्ध नेताओं के बीच भ्रष्टाचार के लिए भागबंडा में असंतुष्टी होने से सिर्जित विवाद है । शनिबार बुटवल में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया ।
सभापति साह ने कहा है कि भ्रष्टाचार और सत्तारुढ दल के भीतर विकसित विवाद के कारण देश संकट में पड़ता जा रहा है । उनका मानना है कि सरकार ही भ्रष्टाचारजन्य गतिविधि में संलग्न होने के कारण भ्रष्टाचारी को कारवाही नहीं हो रही है । उन्होंने आगे कहा– ‘सभी खरीद प्रक्रिया में सरकार ने भ्रष्टाचार किया है । कारोना रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सामाग्री खरीद करते वक्त हो या बाइड़बडी जहाज खरीद करते वक्त, अथवा सेक्युरिटी प्रिन्टिङ प्रेस खरीद करते वक्त ही क्यों ना हो, हर जगह भ्रष्टाचार है ।’
सभापति साह ने यह भी कहा है कि समिति में भ्रष्टाचार संबंधी निवेदन तो पंजीकृत हुई है, लेकिन कारवाही नहीं हो रही है ।