गुल्जारे-ए-अदब ने नेपालगन्ज में विशेष गजल गोष्ठी का आयोजन किया
नेपालगन्ज, पवन जायसवाल
बाँके जिला में रहे गुल्जारे–ए–अदब ने नव वर्ष २०७० के शुभ पावन अवसर पर शनिवार के दिन महेन्द्र पुस्तकालय नेपालगन्ज में शुभकामना आदान–प्रदान तथा बिशेष गजल गोष्ठी का आयोजन किया ।
गजल गोष्ठी कार्यक्रम मध्य पश्चिमाञ्चल गजल प्रतिष्ठान नेपालगन्ज के सचिव खगेन्द्र गिरि कोपिला के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम का सञ्चालन गुल्जारे–ए–अदब के अध्यक्ष अब्दुल लतिफ शौक ने किया था ।
इसी तरह बाँके जिला में रहा अवधी साँस्कृतिक विकास परिषद् बाँके के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार सचिच्दानन्द चौबे के सभापत्तित्व में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में अवधी साँस्कृतिक प्रतिस्ठान केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष बिष्णुलाल कुमाल, उर्दू साहित्यकारों में सय्यद अशफाक रसूल हाशमी, जमील अहमद हाशमी, मोहम्मद हाशिम अन्जुम, मोहम्मद यूसुफ आरफी, प्रमुख अतिथि खगेन्द्र गिरि कोपिला, अमृत ढकाल, इन्द्रजीत अभाष, पर्वत ढकाल, रहमत अली साहिर, गुल्जारे–ए–अदब के सचिव मुस्तफा अहसन कुरैशी, कार्यक्रम के सभाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार सचिच्दानन्द चौबे आदि लोगों ने अपना–अपना शैर, रचना वाचन किया था ।
गुल्जारे–ए–अदब ने इसी तरह हरेक महीने में नियमित मासिक गजल गोष्ठी का आयोजन नेपालगन्ज के महेन्द्र पुस्कालय में करते आ रहा अदब के सचिव मुस्तफा अहसन कुरैशी ने जानकारी दिया ।