प्रधानमन्त्री ओली विरुद्ध सर्वोच्च अदालत में अवहेलना मुद्दा पंजीकृत
काठमांडू, २६ जनवरी । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली विरुद्ध सर्वोच्च अदालत में अदालत की अवहेलना संबंधी मुद्दा पंजीकृत की गई है । वरिष्ठ अधिवक्ता कुमारशर्मा आचार्य और कंचनजंग न्यौपाने ने अलग–अलग मुद्दा पंजीकृत किए हैं । उन लोगों ने प्रधानमन्त्री ओली के ऊपर कानूनी कारवाही मांग किए हैं ।
स्मरणीय है, गत माघ ९ गते थापाथली स्थित कार्की व्यांकेट में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री ओली ने वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णप्रसाद भण्डारी को लक्षित करते हुए विवादित अभिव्यक्ति दिया था । संसद् बिघटन विरुद्ध बहस के लिए सर्वोच्च आए भण्डारी को लक्षित करते हुए प्रधानमन्त्री ओली ने कहा था कि एक बाजे (बुढ्ढा) बहस के लिए आए हैं और तमसा कर रहे हैं ।
प्रधानमन्त्री द्वारा व्यक्त उल्लेखित अभिव्यक्ति को लेकर न्याय क्षेत्र में काफी बहस हो रहा है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में मंगलबार प्रधानमन्त्रीविरुद्ध अवहेलना मुद्दा पंजीकृत हुई है । मुद्दा पंजीकृत करनेवाले अधिवक्ताओं का कहना है कि प्रधानमन्त्री विरुद्ध न्यायपरिषद् ऐन २०७३ दफा १७ अनुसार कारवाही होनी चाहिए ।