Sat. Sep 7th, 2024
फाईल तस्वीर

जुम्ला, २७ जनवरी । जुम्ला जिला तिला गांवपालिका–७ पोखरी स्थित गोठी गांव में हुए आगलगी में ३२ घर जल कर नष्ट हो गया है । घटना मंगलबार शाम की है । कर्णाली प्रदेश पुलिस र्कालय सुर्खेत के अनुसार उक्त घटना में गाय, भैंस जैसे ७० घरेलु पशु की मौत हो गई है ।
प्राप्त सूचना अनुुसार स्थानीय पर बहादुर रोकाय की घर से आग शुरु हुई थी । नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और स्थानीयबासियों की सहयोग में आग नियन्त्रण मे आया है । लेकिन पूरा गांव जल कर ध्वस्त हो गया है । प्रारम्भीक अनुमान अनुुसार ३ करोड रुपये बराबर की धनमाल जल कर नष्ट हुआ है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: