महिला हिंसा विरुद्ध कार्यक्रम
जनकपुर,कैलास दास। महिला तथा बालवालिका विरुद्ध समाज मे होने वाले हिंसा को न्यूनिकरण के लिए धनुषा के बाटेश्वर गाँव मे जनचेतना मूलक कार्यक्रम किया गया है ।
नेपाल प्रहरी महिला तथा बालवालिका सेवा केन्द्र संजाल धनुषा के अध्यक्ष मिना केसी के अध्यक्षता मे हुई कार्यक्रम मे धनुषा के प्रहरी नायव उपरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद उप्रेती ने समाज मे हिंसा मुक्त बनाने के लिए सभी को हात मे हात डालकर आगा आना होगा । जब तक हम लोगों जनचेतना की कमी रहेगी हिंसा बढता रहेगा उन्होने कहाँ ।
उन्होने कार्यक्रम को जनचेतना के नारा मे मात्र सीमित करने से नही होगा इसे व्यवहार मे भी लागू करने की आवश्यकता है बताया ।
जिला प्रहरी कार्यालय धनुषा के महिला तथा बालवालिका शाखा प्रमुख प्रहरी साहायक निरीक्षक सुभद्रा आले ने महिला हक हित के लिए महिला हिंसा के विरद्ध मे कानून समेत बन चुकी है । अगर किसी प्रकार की हिंसा होती है तो कानूनी की मदद भी लिया जा सकता है उन्होने कही ।
महिला हिंसा विरुद्ध भिडियो प्रदर्शनी भी प्रदर्शन किया गया था ।