संपत्ति के लिए अपने ही भाई की हत्या, हत्या में संलग्न ६ गिरफ्तार
बुटवल, २८ जनवरी । संपत्ति के लिए एक युवा ने अपने ही बड़े भाई की हत्या की है, इसके लिए उसने अन्य व्यक्तियों का भी सहयोग लिया है । घटना रुपन्देही जिला मायादेवी गांवपालिका–७ गैरगट्टी की है । माघ ६ गते ३४ वर्षीय स्थानीय राजेन्द्र यादव की हत्या हुई थी । गांव के ही पास में रहे खेत में उनको मार कर जला दिया था ।
पुलिस अनुसंधान से पता चला है कि राजेन्द्र की हत्या में उनके ही चाचा और भाई लोगों की संलग्नता है । राजेन्द्र के पास रहे संपत्ति के लिए उनके ही भाई लोगों ने २५ लाख सुपारी देकर हत्या करवाया था । नेपालगंज से तालीम प्राप्त कुत्ता लाकर घटना की अनुसंधाान की गई थी ।
हत्या में कूल ८ व्यक्तियों की संलग्नता दिखाई दी है । उसमें ६ अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस कार्यालय रुपन्देही के अनुसार हत्या के मुख्य योजनाकार सियारी गांवपालिका–२ निवासी रामबेलास यादव, बुद्धिराम कोहार, मृतक के ही छोटे भाई वीरेन्द्र यादव, मृतक के संधी सन्त कुमार यादव, सिद्धार्थनगर–११ निवासी राकेश यादव और अफताव मुसलमान को गिरफ्तार किया गया है । घटना में संलग्न ईन्द्रजीत यादव और सोनु मुराउ फरार हैं, उन लोगों की खोजी कार्य जारी है ।