बामदेव ने शुरु किया ‘नेकपा एकता’ अभियान, कहा– प्रचण्ड और ओली को फिर एक ही पार्टी में लाना है
काठमांडू, २८ जनवरी । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के नेता वामदेव गौतम ने विभाजित नेकपा को पुनः एक बनाने के लिए अभियान शुरु किया है । एकीकृत पार्टी में पार्टी उपाध्यक्ष भूमिका में रहे नेता गौतम विभाजित दोनों समूह में सहभागी होने से इन्कार कर रहे थे । ऐसी ही अवस्था में बुधबार उन्होंने काठमांडू में एक कार्यक्रम आयोजन करते हुए ‘नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) राष्ट्रीय एकता अभियान’ घोषणा किया है ।
नेता गौतम ने दावा किया है कि उनके अभियान में नेकपा संबंद्ध दूसरे और तीसरे पिढ़ी के सभी नेता–कार्यकर्ता आबद्ध होनेवाले हैं और अंत में पार्टी अध्यक्ष द्वय पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड और केपीशर्मा ओली भी एक ही पार्टी में आवद्ध हो जाएंगे । नेता गौतम ने कहा है कि अध्यक्ष द्वय प्रचण्ड और ओली में बारबारी प्रधानमन्त्री बनने के लिए अनौपचारिक सहमती बनी थी, लेकिन सहमति कार्यान्वयन ना होने के कारण ही पार्टी में विभाजन आया है ।
नेता गौतम ने दावा किया है कि पार्टी विभाजन के लिए प्रचण्ड और ओली प्रमुख जिम्मेदार हैं । उन्होंने कहा– ‘तत्कालीन एमाले और माओवादी के बीच एकता होने से पहले ही सहमति बनी थी कि प्रचण्ड और ओली जी बारबारी प्रधानमन्त्री बनेंगे, पार्टी एकता के लिए प्रमुख आधार ही यही था । लेकिन बीच में प्रचण्ड जी को कार्यकारी अध्यक्ष बन गए । उस समय प्रचण्ड जी ने कहा कि मैं पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष हो गया, मुझे काम मिल गया । दो बार प्रधानमन्त्री भी हो चुका हूं, अब मुझे फिर प्रधानमन्त्री होने की जरुरत नहीं है । इसतरह प्रचण्ड स्वयम् सहमति से बाहर निकल गए । ओली जी ने कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका को संकुचि किया । अन्ततः पार्टी विभाजन हो गई ।’
नेता गौतम ने कहा है कि दो बड़े कम्युनिष्ट पार्टी को एक बनाने के लिए उन्होंने १३ साल से काम किया है । उन्होंने कहा है कि फिर भी वह विभाजित पार्टी को एक बनाने में सफल होनेवाले हैं । इसके लिए नेता गौतम देशव्यापी अभियान संचालन कर रहे हैं ।