Sat. Sep 7th, 2024

मोरंग चेम्बर ऑफ कॉमर्स बिराटनगर ने किया शैक्षिक सामग्री बितरण 


माला मिश्रा बिराटनगर । मोरंग जिला के केरावारी स्थित सरस्वती आधारभूत विद्यालय में कमजोर आर्थिक अवस्था वाले 57 छात्र छात्राओं को  मोरंग चेम्बर ऑफ कॉमर्स बिराटनगर के द्वारा सहयोगार्थ जैकेट, ट्राउजर , स्कूल बेग ,कॉपी , पेंसिल , कलम , कटर , इरेजर ,चाउ चाउ ,  बिस्कुट बितरण किया गया ।इस मौके पर अतिथियो ने विद्यालय के सम्बन्ध में प्रकाश डाला । इस मौके पर शैक्षिक सामग्री बितरण उप समिति का संयोजक देवेन्द्र बहादुर बस्नेत , मोरंग चेम्बर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष सुरेशमान श्रेष्ठ , संस्था का उपाध्यक्ष सुरेंद्र गोलछा , महासचिव कृष्ण प्रसाद दहाल , कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र , कार्यसमिति सदस्य दीप बहादुर खापुंग,  रामअवतार अग्रवाल , युगलकिशोर राठी , विद्यालय व्यवस्थापन समिति का अध्यक्ष खगेन्द्र प्रसाद , प्रधानाचार्य  मोहन बहादुर अधिकारी , शिक्षिका लक्ष्मी मैया अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: