गांवपालिका अध्यक्ष चौरसिया द्वारा कम्बल वितरण
रेयाज आलम । वीरगंज, २९ जनवरी ।
पर्सा जिला पकहमैनपुर गांवपालिका के अध्यक्ष विजय चौरसिया ने वार्ड नं. ३ निवासी १२० सार्वसाधारण घरपरिवार को कम्बल वितरण किया है । आर्थिक रुप में कमजोर और विपन्न दलित परिवार को ठंड से बचाने के लिए उन्होंने यह काम किया है ।
कम्बल वितरण करते हुए अध्यक्ष चौरसिया ने कहा– तराई में सितलहर के दिन प्रति दिन ठंड बढ़ रही है, गरीब, विपन्न दलित परिवार इसका सामना नहीं कर पा रहे हैं । इसीलिए उन लोगों को सहयोग करना हमारा फर्ज बनता है ।’ ठंड से बचने के लिए गरम कपडा लगाने के लिए भी उन्होंने आग्रह किया । साथ में आग जलाकर रहने के लिए भी सुझाव दिया ।