प्रधानमन्त्री ओली ने प्रचण्ड से किया प्रश्न– राम जन्मभूमि अयोध्या और मन्दिर निर्माण के सवाल में आप क्यों चूप हैं ?
चितवन, ३१ जनवरी । चितवन जिला स्थित माडी में निर्माणाधीन राम मंदिर के सवाल में प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने नेकपा प्रचण्ड–माधव समूह के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल के प्रति प्रश्न किया है । नेकपा ओली समूह द्वारा शनिबार भरतपुर में आयोजित सभा को सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री ओली ने कहा– ‘चितवन स्थित राम जन्मभूमि अयोध्या और निर्माणाधीन राम मंदिर के संबंध में यही से निर्वाचित संसद् क्यों चूप हैं ?’
अध्यक्ष प्रचण्ड का नाम लिए बिना ही प्रधानमन्त्री ओली ने प्रचण्ड से प्रश्न किया है कि असली राम जन्मभूमि के संबंध में बोलने के लिए प्रचण्ड किससे डर रहे है ? प्रधानमन्त्री ओली ने कहा– ‘इसी जिला से निर्वाचित नेता, इसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सांसद् आज राम जन्मभूमि अयोध्या के संबंध में चूप हैं, मंदिर निर्माण के सवाल में कुछ नहीं बोल रहे हैं । क्यों ? किसके डर से वह चूप हैं ?’
प्रधानमन्त्री ओली ने यह भी कहा है कि चितवन स्थित माणि बजार को मणि बनाने के लिए ही ओली चुनावी प्रचार के लिए आए थे । उन्होंने आगे कहा– ‘लेकिन उन्होंने विरोध करने में ही समय बर्वाद किया, दूसरों को पैर खीचने में ही लगे रहे ।’ प्रधानमन्त्री ओली ने यह भी कहा है कि वैशाख में मध्यावधी होनेवाला चुनाव रुकनेवाला नही है, चुनाव के विरुद्ध प्रचारबाजी करनेवालों की बात में काई भी सत्यता नहीं है ।