३३ दल का नेपाल बन्द वापस
काठमांडू, २९ वैशाख । मोहन वैद्य नेतृत्ववाली नेकपा–माओवादी लगायत ३३ दलों के द्वारा कल के लिए आयोजित नेपाल बन्द की कार्यक्रम वापस लिया गया है । पार्टी सम्वद्ध स्रोत का कहना है कि काठमांडू उपत्यका के स्थानीवासी नेवार समुदाय के विशेष पर्व (मच्छिन्द्रनाथ रथ यात्रा) होने के कारण बन्द वापस लिया गया है ।
रवीबार राजधानी में ३३ दलों की संयुक्त बैठक ने बन्द वापस लेने का निर्णय लिया है । लोकमान सिंह को अख्तियार प्रमुख बनाने से आक्रोसित इन दलों ने इसके विरोध में ही बन्द का कार्यक्रम सहित आन्दोलन की घोषणा की थी । इसी मुद्दा को लेकर विभिन्न विद्यार्थी के द्वारा भी आज के लिए बन्द का ऐला किया गया था । विद्यार्थी संगठनों के द्वारा भी बन्द वापस लिया गया है । लेकिन राजेन्द्र महतो नेतृत्ववाली सद्भावना पार्टी के द्वारा किया गया मधेश बन्द के कारण तराई–मधेश के जनजीवन प्रभावित हुआ है ।