Sun. Oct 13th, 2024

IMG_6892बर्दिया ,जेठ २ गते  , सन्दिप कुमार बैश्य  ।
निर्वाचन क्षेत्र पुर्ननिर्धारण्ँ आयोग गठन कर ,संविधानसभा चुनाव  की तिथि अविलम्ब घोषणा कर,  माँ के नाम से नागरिकता प्रदान करे , निर्वाचन की सुनिश्चिता करे, निर्वाचन के लिए शान्ति पुर्ण वातावरण् बनाने की मागो सहित १० बुंदे माँग करते हुए सदभावना पार्टी ने सोमवार से देश के कइ से जिलों मे आमरण्ँ अनशन जारी रख्खा है ।
बर्दिया के गुलरिया नगरपालिका के मुल गेट के बगल मे  सद्भावना पार्टी के  जिला उपाध्यक्ष सहित तीन कार्यकर्ताओं ने सोमवर से बैठे आमरण्ँ अनशन पर  आज गुरुवारको  भी आमरण्ँ अनशन जारी रखा है । आमरण्ँ अनशन पर जिलाके उपाध्याक्ष पुनकला श्रीवस्तब, मजदुर मञ्चके जिला अध्याक्ष सिताराम गोडिया और मजदुर मञ्चके केन्द्रिय सदस्य पर्शुराम कुर्मीे बैठे है ।
केन्द्र से ४ गते शनिबार के दिन केन्द्रिय अध्याक्ष राजेन्द्र महतो सहित अन्य लोग भी आने वाले है जिला अध्याक्ष धनेश यादव ने बताया है ।
सद्भावना पार्टीक कार्यकर्ता विभिन्न १० बु“दे मा“ग रखते हुए बुधवार से शनिवार तक रिले अनशन मे बैठे थे । उसके बाद रविवारको मधेश बन्द किया था । इसी तरह सोमवार  से आमरण्ँ अनशन करते आ रहे है ।
सद्भावना का मा“ग पुरा नही हुआ तो आमरण्ँ अनशन अनिश्चितकालिन तक चलता रहेगा पार्टी कार्यकर्ता ने बताया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: