टाटा सुमो के ठोक्कर से पैदल यात्री की मौत
जनकपुर,कैलास दास। ढल्केबर गोदार सडक खण्ड मे टाटा सुमो के ठोक्कर से महोत्तरी के माईस्थान मे एक पैदल यात्री की मौत हो गई है । मृतक माईस्थान ८ के निवासी वर्ष ५५ वर्ष के ज्ञान बहादुर क्षेत्री रहा जिला प्रहरी कार्यालय धनुषा ने जानकारी दी है ।
मृतक के लास को पोष्टमार्ट के लिए जनकपुर अञ्चल अस्पताल मे राखा गया है । पूर्ब से पश्चिम तर्फ जा रहा टाटा सुमो हरिहरपुर ८ स्थित राजमार्ग के साइड मे जा रहा पैदल यात्रीको ठोक्कर दिया था । क्षेत्री को उपचार के लिए जनकपुर लाते वक्त ढल्केबर के नजदिक एम्बुलेन्स मे ही उनका मृत्यु हो गया था ।
ठोकर मारकर भाग रहे टाटा सुमो को सर्लाही के कर्मैया मे पुलिस ने नियन्त्रण मे लिया है ।