नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या २७३६६६ पहुँच गई, पछिले २४ घंटों में ४ व्यक्ति की मृत्यु
काठमांडू, २३ फरवरी । नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवालों की कूल संख्या २७२६६ पहुँच गई है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार पिछले २४ घंटों में ३२१८ व्यक्तियों में पीसीआर परीक्षण करने पर ११० नयां संक्रमित पहचान में आए हैं ।
मन्त्रालय से प्राप्त सूचना अनुसार कूल संक्रमितों में से २७००६८ संक्रमित ठीक हो चुके हैं और २०६५ व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । पिछले २४ घंटों में मरनेवालों की संख्या ४ है और संक्रमण मुक्त होनेवालों की संख्या १०२ है । मन्त्रालय के अनुसार आज के दिन ६५ संक्रमित क्वारेन्टाइन में हैं और आइसोलेसन में १५३३ व्यक्ति हैं ।