भावी सरकार ओली समूह और कांग्रेस गठबंधन में बनने की संभावना अधिक हैः सिंह
बुटवल, २५ फरवरी । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी मसाल के महामन्त्री मोहनविक्रम सिंह ने दावा किया है कि फिर भी ओली समूह सत्ता में रहनेवाले हैं । उनका मानना है कि भावी सरकार ओली समूह और नेपाली कांग्रेस गठबंधन से निर्माण होने की संभावना अधिक है । महामन्त्री सिंह ने दावा किया है कि अन्तर्राष्ट्रीय शक्ति को नेपाल से जैसे भी हो मिलेनियम च्यालेन्स कर्पोरेसन (एमसीसी) पारित करवाना है और इसके लिए नेपाली कांग्रेस और ओली समूह तैयार हैं ।
प्रगतिशील पत्रकार समूह बुटवल द्वारा बिहिबार बुटवल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधन करते हुए महामन्त्री सिंह ने कहा– ‘कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा और प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली दोनों एमसीसी पारित करवाना चाहते हैं । इसके लिए भी ओली और देउवा की गठबंधन में भावी सरकार निर्माण होने की संभावना अधिक है ।’ महामन्त्री सिंह ने यह भी कहा है कि एमसीसी के कारण नेपाल में अब भारत और अमेरिका जैसे देशों की चलखेल बढ़नेवाला है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए महामन्त्री सिंह ने आगे कहा– ‘संसद् बिघटन के मामले में नेपाल में भारत–अमेरिका शक्तिशाली और चीन कमजोर दिखाई दी है । संसद् पुनर्स्र्थापना से नेपाल में संविधान तो मजबूत दिखाई देती है, लेकिन अब राजनीतिक अस्थिरता और विदेशी चेलखेल अधिक होनेवाला है । राजनीतिक अस्थिरता के लिए प्रमुख कारक तो प्रधानमन्त्री ओली ही हैं ।’