ओली समूह से देव गुरुङ को प्रमुख सचेतक से हटाया गया
काठमांडू, २६ फरवरी । नेकपा ओली समूह ने पार्टी प्रमुख सचेतक से देव गुरुङ को हटाया है । पार्टी संसदीय दल के नेता की हैसियत से प्रधानमन्त्री भी रहे केपीशर्मा ओली ने गुरुङ को हटाया है । गुरुङ प्रचण्ड–माधव समूह के नेता हैं । गुरुङ को हटाने के बाद प्रमुख सचेतक की जिम्मेदारी विशाल भट्टराई को दी गई है ।
प्रधानमन्त्री के प्रेस सल्लाहकार सूर्य थापा के अनुसार संसद् बिघटन से पूर्व ही प्रधानमन्त्री ओली ने नेता गुरुङ से इस्तिफा मांग किया था । स्मरणीय है, प्रचण्ड–माधव समूह ने इससे पहले ही प्रधानमन्त्री ओली को पार्टी संसदीय दल से हटाया था और बदले में पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड को पार्टी संसदीय दल के नेता बनाया था ।