सांसद् खरीद–विक्री के लिए ओली पक्ष रुपयों से भरे हुए सुटकेश लेकर चल रहे हैंः श्रेष्ठ
काठमांडू, २७ फरवरी । नेकपा प्रचण्ड–माधव समूह के प्रवक्ता तथा पूर्वमन्त्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने दावा किया है कि सांसद् खरीद–विक्री के लिए आजकल ओली पक्षीय नेतागण रुपयों से भरे हुए सुटेकेश लेकर चल रहे हैं । शनिबार गोरखा जिला निवासी अगुवा कार्यकर्ता भेला को सम्बोधन करते हुए नेता श्रेष्ठ ने ऐसा दावा किया है ।
नेता श्रेष्ठ ने कहा कि प्रधानमन्त्री ओली को नैतिकता के आधार पर तत्काल पद से इस्तिफा देना चाहिए था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं, उलटे ही सत्ता में बने रहने के लिए सांसद् खरीद–विक्री के लिए रुपयों से भरे हुए शुटकेश लेकर चलने लगे हैं । उन्होंने आगे कहा– ‘लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे, उनका षडयन्त्र हम लोग असफल बनानेवाले हैं ।’
नेता श्रेष्ठ ने कहा कि बिघटित संसद् को पुनस्र्थापना कर सर्वोच्च अदालत ने सहासिक निर्णय किया है, जो देश और जनता के हित में भी है । उन्होंने आगे कहा– ‘संसद् पुनर्स्थापना होते ही सब ठीक–ठाक चलनेवाला है, ऐसा नहीं है । ओली कई तरह के अनैतिक काम करने लगे हैं । आन्दोलन के पक्षधर सभी पार्टी और नेताओं को इसके प्रति सचेत रहने की जरुरत है ।’ नेता श्रेष्ठ ने कहा कि ओली जो भी कदम चालेंगे, उसको प्रतिकार किया जाएगा ।