Thu. Dec 12th, 2024

विपल्व समूह के नेता, कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लेने का सरकार का निर्देश

२० फागुन, काठमाडौं ।

प्रतिबन्धित नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) विप्लव समूह के नेता, कार्यकर्ता को हिरासत में नहीं लेने का निर्देशन सरकार ने प्रहरी कव दिया है ।  वार्ता शुरु होने के साथ ही सरकार द्वारा यह निर्देशन जारी किया गया है ।

विप्लव समूह ने वार्ता में आने से पहले प्रतिबन्ध हटाने और  जेल में बंद  नेता, कार्यकर्ता की रिहाइ की मांग रखी थी ।

समूह के साथ बुधबार दो बार प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में वार्ता हुई है । वार्ता सकारात्मक  होने का दावा सरकारी पक्ष कर रहा है ।  किन्तु विप्लव समूह की तरफ से कोई औपचारिक प्रतिक्रियानहीं आई है ।

यह भी पढें   जनकपुरधाम से वापस बारात का अयोध्या में भव्य स्वागत

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: