Tue. Dec 10th, 2024

भारतीय आधारकार्ड लेकर नेपाल में वडाध्यक्ष !

विराटनगर, ४ मार्च । मोरङ जिला सुनवर्षी नगरपालिका–८ के वडाध्यक्ष नुरुल मियां के विरुद्ध आरोप है कि उनके पास भारतीय आधारकार्ड और बैंक खाता है । यही आरोप के साथ जिला प्रशासन कार्यालय मोरङ के उनके विरुद्ध उजुरी पंजीकृत की गई है ।
तत्कालीन नेकपा एमाले से निर्वाचित मियां के विरुद्ध वडा के ही जनप्रतिनिधयों ने कारवाही मांग की है । लेकिन मियां के पास नेपाल की वंशज नागरिकता भी है । स्थानीय जनप्रतिनिधयों का यह भी आरोप है कि मियां नेपाल में भ्रष्टाचार करते हैं और उक्त रकम भारत की ओर ले जाते हैं । उनके विरुद्ध अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग में भ्रष्टाचार विरुद्ध भी मुद्दा पंजीकृत की गई है ।
वडाध्यक्ष मियां का कहना है कि उनके परिवारजन दिल्ली में रहते हैं और वहां व्यापार करते आ रहे हैं । उन्होंने कहा है कि जब वह भी दिल्ली में रहते थे, उसी वक्त आधारकार्ड भी बनाया गया था । लेकिन उनका कहना है कि जब वह नेपाल आ गए आधारकार्ड त्याग दिए हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: