Sat. Apr 19th, 2025

रुपहले पर्दे के नौ अभिनेता जिन्होंने शिव का किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीता

भगवान शिव का किरदार निभाना आसान नहीं है। इसके लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की मेहनत करनी पड़ती है। महादेव के किरदार को टीवी पर अलग-अलग तरह से कई बार दिखाया गया है और हमेशा एक्टर्स ने काफी फिट होकर इस किरदार को ईमानदारी से निभाया है। लोगों ने भी शिव के हर रुप को अपना भरपूर प्यार दिया लेकिन कुछ ऐसे रहे जिन्हें, वो फेम नहीं मिल सका,जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। कई एक्टर्स की तो सिक्स पैक एब्स भी थी। तो चलिए आपको याद कराते है ऐसे 9 एक्टर्स जिन्होंने महादेव के किरदार को निभाया है।

यह भी पढें   चीन में भूकंप, काठमांडू में भी झटका महसूस किया गया

सबसे पहले शिव का किरदार समर जय सिंह ने निभाया था। ये ‘ओम नम: शिवाय’ में नजर आए और लोगों का दिल जीत लिया।

 

तरुण खन्ना एक ऐसे एक्टर रहे जो,कई बार शंकर भगवान के किरदार में दिए। तरुण ने ‘कर्म फल दाता शनि’, ‘परम अवतार श्री कृष्णा’ जैसे शो में काम किया।

एक्टर सौरभ राज जैन ने टीवी के पॉपुलर शो ‘महाकाली’ में शिव का किरदार निभाया और लोगों के दिलों पर राज किया।

यह भी पढें   मधेश में किस पार्टी ने कितनी योजनाएँ लीं ?

mahashivratri actors performed lord shiva: Mahashivratri: the eight actors from TV who have been dropped at stardom by 'lord shiva' - actors proper from samar jai singh to mohit raina and kapil

एक्टर गुरमीत चौधरी एक डांस नंबर में शिव बनकर नजर आए। खास बात तो ये हैं कि, उस वक्त एक्टर शो ‘नच बलिये’ का हिस्सा थे।

Gurmeet Choudhary as Bhishma & Lord Shiva | Mythological Masti

एक्टर हिमांशु सोनी ने भी भगवान शिव का किरदार निभाया,उन्होंने ‘नीली छतरी वाले’ में एक्टिंग की थी।

जब हर हर महादेव से गूंजा हर घर, भगवान शिव के रोल से फेमस हुए टीवी सितारे | TV Actors who played Lord Shiva Maha Shivaratri Special ent VY

मलखान सिंह टेलीविजन शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में भगवान शिव बनकर नजर आए।

Vighnaharta Ganesha: Malkhan Singh in Shiva's Veerbhadra and Kaalbhairav Avatar | IWMBuzz

मोहित रैना एक ऐसे एक्टर बने,जो टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शिव है। इन्हें किसी और किरदार में इमैजिन करना काफी मुश्किल हो जाता है।इन्होंने ‘देवों के देव महादेव’ में लोगों ने खूब प्यार दिया।

यह भी पढें   जबर ओली की राजनीति का ढलता सूरज

जब हर हर महादेव से गूंजा हर घर, भगवान शिव के रोल से फेमस हुए टीवी सितारे | TV Actors who played Lord Shiva Maha Shivaratri Special ent VY

वही मुकेश सोलंकी ‘जय जय बजरंगबाली’ में शिव बनकर नजर आए।

mukesh Solanki

विकास मानाक्ताला ‘नम:’ में शिव बने थे।

Keto Diet 2020 – Latest News Information updated on February 01, 2021 | Articles & Updates on Keto Diet 2020 | Photos & Videos | LatestLY

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *