अन्य दलों के साथ मिलकर प्रधानमन्त्री ओली का विकल्प खोजना चाहिएः पौडेल
काठमांडू, २१ मार्च । नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल ने कहा है कि अब अन्य दलों के साथ मिलकर प्रधानमन्त्री ओली का विकल्प खोजना चाहिए । स्व. गिरिजाप्रसाद कोइराला की ११वें स्मृति दिवस के अवसर पर ट्रेड युनियन कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम को शनिबार सम्बोधन करते हुए नेता पौडेल ने कहा कि आज के दिन कांग्रेस की भूमिका प्रभावहीन दिखाई दे रही है । उनका कहना है कि अब वर्तमान सरकार को विकल्प खोजने के लिए कांग्रेस को ही नेतृत्व प्रदान करनी चाहिए ।
नेता पौडेल ने कहा– ‘सभी राजनीतिक शक्तियों को इकठ्ठा करना और देश को सही दिशा की ओर लेना जाना आज की आवश्यकता है, अब इस का नेतृत्व कांग्रेस को ही करनी चाहिए, ऐसी हैसियत कांग्रेस को बनानी चाहिए । खूद को आगे आकर हो सकता है या संसद् में प्रतिनिधित्व करनेवाले अन्य पार्टियों के साथ मिलकर, अब ओली का विकल्प खोजने की जिम्मेदारी है ।’
नेता पौडेल ने यह भी कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के भीतर नयां चुनाव के पक्ष में वकालत करनेवाले नेतागण भी हैं । इसके प्रति असंतुष्टी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार हर ५–५ साल में देश में चुनाव होना चाहिए । नेता पौडेल ने आगे कहा– ‘ऐसी अवस्था में मार्गशीर्ष महिना में चुनाव करने की बात करना, फाल्गुन में चुनाव की बात करना ठीक नहीं है ! हम लोग कहां फस रहे हैं ? कौन हम लोगों को फसा रहा है ?’ उन्होंने कहा कि अब चुनाव का नहीं, संसद् का उपभोग करना चाहिए ।