से–फोक्सुण्डो ताल क्षेत्र में वल्र्ड लिंक द्वारा निःशुल्क इन्टरनेट सेवा
डोल्पा, २२ मार्च । पर्यटकीय क्षेत्र से–फोक्सुण्डो ताल क्षेत्र को लक्षित कर निःशुल्क इन्टरनेट सेवा शुरु की गई है । निजी इन्टरनेट सेवा वल्र्ड लिंक ने यह काम किया है । वल्र्ड लिंक का कहना है कि से–फोक्सण्डो ताल सुन्दर पर्यटकीय क्षेत्र है, लेकिन पिछली बार इस क्षेत्र की प्रचार–प्रसार कम हो रहा है, प्रचार–प्रसार के लिए वल्र्ड लिंक की ओर से भी सहयोग हो सके, इसी उद्देश्य के साथ यहां निःशुल्क सेवा बिस्तार की गई है ।
यह भी कहा गया है कि अब से–फोक्सुण्डो भ्रमण में आनेवाले व्यक्ति सहज ही संचार सम्पर्क कर सकते हैं । बताया गया है कि यहां एक दिन में एक व्यक्ति ५०० एमबी तक निःशुलक इन्टरनेट सेवा उपभोग कर सकते हैं ।