Thu. Dec 12th, 2024

स्कूल बस दुर्घटना, १ की मौत, २२ घायल

दाङ, २३ मार्च । दाङ जिला तुलसीपुर उप–महानगरपालिका–१५ सरैयाडाँडा चोक में स्कूल बस दुर्घटना होने से एक विद्यार्थी की मृत्यु हुई है । तुलसीपुर स्थित ज्ञानज्योति सेकेण्डरी स्कूल की रा१क ४३३ नम्बर की बस दुर्घटना होने से १९ वर्षीया सम्झना केसी की मृत्यु हुई है । दुर्घटना में अन्य २२ विद्यार्थी घायल हो गए हैं ।
इलाका पुलिस कार्यालय तुलसीपुर के अनुसार बस में कक्षा ११ और १२ में अध्ययनरत विद्यार्थी थे । विद्यार्थी को लेकर बस तुलसीपुर की ओर आ रही थी । ब्रेक फेल होने के कारण बस दुर्घटना हो गई है । घायलों में से ५ विद्यार्थी को उपचार के लिए कोहलपुर शिक्षण अस्पताल भेजा गया है । बांकी विद्यार्थियों का उपचार राप्ती प्रादेशिक अस्पताल में हो रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: