राष्ट्रीय डेफ चैम्पियन टीम को डीडीसीए ने कोटला में सम्मानित किया
24 मार्च, 2021: (खेल संवाददाता-दिल्ली) गत दिनों ऑल इंडिया डेफ क्रिकेट नेशनल जोन जीतने पर नॉर्थ जोन की पूरी विजेता टीम को DDCA के पदाधिकारियों ने फिरोजशाह कोटला में सार्वजनिक रुप से सम्मानित किया। समारोह में DDCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री राजन मनचन्दा जी, वाइस प्रेसिडेंट श्री राकेश बंसल और सभी एक्सक्यूटिव सदस्य मौजूद थे।
नॉर्थ जोन टीम के सभी खिलाड़ियों को DDCA के वाइस प्रेसिडेंट श्री राकेश बंसल और DDCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री राजन मनचन्दा जी ने विशेष रुप से ड्रेस और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में
आल इंडिया डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुमित जैन और राष्ट्रीय कोच देव दत्त भी उपस्थित थे।