मेरे बारे में गलत और काल्पनिक प्रचारबाजी हो रही हैः चौधरी
काठमांडू, २५ मार्च । जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) संबंद्ध निलम्बित सांसद् रेशम चौधरी ने कहा है कि उनके बारे में बाहर गलत और काल्पनिक प्रचारबाजी हो रही है । डिल्लीबाजार कारागार में रहे चौधरी ने बिहिबार एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि उनके संबंध में पार्टी की ओर जो निर्णय की जाएगी, वह उनके लिए स्वीकार्य है ।
चौधरीने अपने विज्ञप्ति में कहा है– ‘मैं जेल में हूँ । जेल के भीतर रहे व्यक्ति के संबंध में बाहर विभिन्न भ्रामक और कपोकल्पित बातें करना ठीक नहीं है । कुछ मीडिया में मेरे बारे में हो रहे प्रचार–बाजी के संबंध में मेरा ध्यानाकर्षण हुआ है ।’ उन्होंने आगे कहा है– ‘मैं जेल में हूँ, फिर भी सांसद् हूँ । मेरी मर्यादा क्या है, वह मुझे पता है । मैं गलत शब्द का प्रयोग किसी के ऊपर भी करना नहीं चाहता । मुझे विश्वास है कि पार्टी की विधि, पद्धति और प्रक्रिया अनुसार पार्टी अध्यक्ष महन्थ ठाकुर काम कर रहे हैं । पार्टी संबंद्ध अन्य नेताओं की ओर से जो सदासयता प्रकट हो रहा है, उसके प्रति भी मैं खुशी व्यक्त करता हूँ ।’
चौधरी ने यह भी कहा है कि जसपा की सत्तारोहण संबंधी विषयों को लेकर राजनीतिक वृत्त में जो चर्चा–परिचर्चा हो रही है, उसमें उनकी एकल प्रयास से कुछ भी होनेवाला नहीं है । उन्होंने कहा है पार्टी की ओर से जो निर्णय होगा, वह उनके लिए भी स्वीकार्य है । उन्होंने आगे कहा है– ‘कृपया कपोकल्पित और भ्रामक समाचार लिखकर मुझे दुःखी ना बनाए ।’
स्मरणीय है, वि.सं. २०७२ साल भाद्र ७ गते टीकापुर में हुए घटना को लेकर चौधरी जेल में हैं । जेल से रिहाई और जसपा की सत्ता–यात्रा संबंधी विषयों को लेकर कुछ दिनों से चौधरी चर्चा में हैं ।