यौन दुर्व्यहार के आरोप में राजविराज स्थित छिन्नमस्ता अस्पताल के डॉ. जैसवाल गिरफ्तार
सप्तरी, २७ मार्च । यौन दुर्व्यहार के आरोप में सप्तरी पुलिस ने डा. राजन जैयसवाल को गिरफ्तार किया है । डा. जैयसवाल राजविराज स्थित छिन्नमस्ता अस्पताल में कार्यरत हैं । जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी के अनुसार नवजात शिशु (बेटी) की उपचार के लिए २५ वर्षीय महिला शुक्रबार अस्पताल पहुँच गई थी, उसी दौरान डा. जैयसवाल ने उनके ऊपर यौन दुर्व्यहार किया है ।
घटना विवरण अनुसार गत बुधबार पीडित महिला की बहन (नंद) ने एक शिशु को जन्म दिया था । बिहिबार उपचार के लिए उस शिशु को लेकर महिला अस्पताल गई थी । अस्पताल से डिश्चार्ज होकर घर लौटते डा. जैसवाल ने महिला को ‘आवश्यक सलाह’ कह कर कैविन में बुलाया था । उनके साथ में रहे पति को कुछ औषधी लाने के लिए एक पर्ची देकर डा. जैयसवाल ने बाहर भेज दिया और महिला के साथ यौन दुर्व्यहार शुरु किया ।
जब पीडित महिला ने प्रतिकार किया, अस्पताल में रहे अन्य व्यक्ति तथा कर्मचारी वहां पहुँच गए थे । लेकिन डा. जैयसवाल को कहना है कि वह शिशु को दूध पिलाने की तरीका महिला को सिखा रहा था । पीडित महिला ने शुक्रबार ही जिला पुलिस कार्यालय में डा. जैयसवाल विरुद्ध बलात्कार प्रयास का मुद्दा पंजीकृत की है ।
इधर अस्पताल ने डा. जैयसवाल को निलम्बन किया है । अस्पताल के प्रशासक डा. राजेश झा ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इसके संबंध में जानकारी दिया है ।