जसपा में ठाकुर और महतो के विपरित धार में डा. भट्टराई, ओली को सत्ता से बाहर करने के लिए आग्रह
काठमांडू, २७ मार्च । जनता समाजवादी पार्टी के संघीय परिषद् अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई ने कहा है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को सत्ता से बाहर करना ही ठीक रहेगा । सामाजिक संजाल ट्वीटर में एक ट्वीट करते हुए और प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा है प्रतिगमन का खतरा अभी भी बांकी है ।
प्रधानमन्त्री ओली का नाम लिए बिना ही उनको उनकी ओर संकेत करते हुए अपने ट्वीट में डा. भट्टराई ने कहा है– ‘प्रतिगमन की खतरा अभी भी बांकी है ! प्रतिगमनकारी के साथ लेनदेन कर क्षणिक लाभ लेना है ? या उसको बिधाई कर संविधान और लोकतन्त्र की रक्षा करते हुए अग्रगमन की ओर आगे बढ़ना है ? यही दो विकल्प हमारे सामने है । पहला रास्ता तुलसी गिरी, केशरजंग रायमाझी का है और दूसरा रास्ता वीपी–पुष्पलाल का है । बुद्धि और विवेक प्रयोग कर रास्ता खूद चयन करें !’
उनका यह सन्देश अपने ही पार्टी अर्थात् जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के शीर्ष नेताओं के प्रति भी लक्षित है । क्योंकि जसपा के कुछ शीर्ष नेता वर्तमान सरकार को ही निरन्तरता देने के पक्ष में भी दिखाई दे रहे हैं । कहा जाता है कि राजपा पृष्ठभूमि के महन्थ ठाकुर और राजेन्द्र महतो धार के नेतागण कुछ मांग सम्बोधन हो जाता है तो वर्तमान सरकार को ही निरन्तरता देने के पक्ष में हैं । इसके लिए वार्ता भी जारी है ।