माधव कुमार नेपाल और भीम रावल को कम से कम ६ महिनों के लिए पार्टी से निलम्बन करना चाहिएः थापा
काठमांडू, २७ मार्च । प्रधानमन्त्री के प्रेस सल्लाहकार सूर्य थापा ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री माधवकुमार नेपाल और नेता भीम रावल को कम से कम ६ महिनों के लिए पार्टी से निलम्बन करना चाहिए । नेकपा एमाले के केन्द्रीय सदस्य भी रहे थापा ने सामाजिक संजाल फेशबुक में लिखते हुए ऐसा कहा है ।
नेता थापा ने पार्टी अध्यक्ष एवं प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली से आग्रह किया है कि नेता नेपाल और रावल को ६–६ महिनों के लिए निलम्बन कर पार्टी में शुद्धिकरण अभियान संचालन करना चाहिए, इसका विकल्प नहीं है । उन्होंने लिखा है– ‘पार्टी को कमजोर बनानेवाले, पार्टी केन्द्रीय कमिटी की १०वें, ११वें और १२वें बैठक प्रति अनादर और अपमान कर अनुचित टिप्पणीयां करनेवाले, पार्टी के भीतर समानान्तर गतिविधि कर बार्गेनिङ करनेवाले को कारवाही होनी चाहिए । अब ऐसी कार्य स्वीकार नहीं हो सकता ।’
नेता थापा ने नेपाल पक्षधर सभी नेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि वे लोग माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड के असली और ईमानदार नौकर बनते जा रहे हैं ।