भारतीय राजदूतावास द्वारा All-Women Hike का आयोजन
काठमाडौं स्थित भारतीय राजदूतावास ने २०७७चेत्र १४ गते को शिवपुरीराष्ट्रियनिकुञ्ज में All-Women Hike का आयोजना की। ‘महिलातथाबालबालिकाबेचविखन, ओसार पोसार तथा सबै किसिम का हिंसा मुक्त समाज के नारा के साथ उक्त कार्यक्रम की आयोजना की गई। भारत के ७५वें स्वतन्त्रता वार्षिकोत्सव के अवसर में चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’अन्तर्गत इस पैदल यात्रा का आयोजना किया गया।
नेपाल के लिए भारतीय राजदूत श्रीविनयमोहन क्वात्रा की धर्मपत्नी श्रीमती पुजा क्वात्रा इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे।उक्त पैदल यात्रा में विभिन्न क्षेत्र की प्रबुद्ध नेपाली महिला की उपस्थिति थी
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित श्रीमती अनुराधाकोईराला द्वारा स्थापित गैरसरकारी संस्था माईती नेपाल सँग के सहकार्य में दूतावास ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था ।