अपने ही नेतृत्व में नयां सरकार बनाने की प्रयास में कांग्रेस, प्रधानमन्त्री को पद से इस्तिफा देने के लिए आग्रह
काठमांडू, ३ अप्रील । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि अब वह अपने ही नेतृत्व में नयां सरकार बनाने की प्रयास में है । साथ में उसने प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को पद से इस्तिफा देने के लिए भी कहा है । पार्टी कार्यालय सानेपा में शुक्रबार सम्पन्न पार्टी केन्द्रीय कमिटी बैठक ने निर्णय किया है कि अब कांग्रेस अपने ही नेतृत्व में नयां सरकार गठन के लिए प्रयास करेगी ।
बैठक ने यह भी निर्णय किया है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने असंवैधानिक रुप में संसद् बिघटन किया है और सर्वोच्च अदालत की ओर से संसद् पुनस्र्थापना होने के बाद प्रधानमन्त्री को नैतिक रुप में पद में बने रहने की कोई भी अधिकार नहीं है । पार्टी प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा– ‘संविधान और जनविरोधी क्रियाकलाप जारी रहा, पार्टी की आन्तरिक समस्या समाधान ना होने के कारण संसद् भी बिघटन की गई । ऐसे व्यक्ति को नैतिक रुप में प्रधानमन्त्री पद पर रहने की कोई भी अधिकार नहीं है । तत्काल पद से इस्तिफा देना चाहिए ।’
प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि संसद् पुनस्र्थापना होने के बाद अपेक्षा था कि प्रधानमन्त्री अपने पद से इस्तिफा देंगे, लेकिन ऐसा ना होने के कारण इस्तिफा मांग करना पड़ा है ।