मधेश के ‘मसिहा’ कहलानेवाले कुछ नेतागण मन्त्री पद के लिए ओली के पीछे लगे हैंः प्रचण्ड
कपिलवस्तु ३ अप्रील । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने दावा किया है कि कुछ मधेशी नेता मन्त्री पद के लिए प्रधानमन्त्री ओली के पीछे लगे हैं । उन्होंने कहा– ‘खूद को मधेश की मसिहा कहलानेवाले नेता आज प्रधानमन्त्री ओली के पीछे लगे हैं ताकि उन लोगों को मन्त्री पद प्राप्त हो सके ।’
शनिबार कपिलवस्तु में आयोजित जिला स्तरीय पार्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोन करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । अध्यक्ष प्रचण्ड ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमन्त्री ओली मधेश विरोधी हैं और मधेश विरोधी प्रधानमन्त्री के पीछे ही कुछ मधेश के नेतागण लगे हुए हैं । जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के नेता महन्थ ठाकुर को सम्बोधन करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि ओली से सतर्क रहे ।
लेकिन प्रचण्ड को मानना है कि उन लोगों की चाहत पुरा होनेवाला नहीं है । उन्होंने दावा किया है कि अब कुछ ही दिनों में सरकार परिवर्तन होनेवाला है । प्रचण्ड ने कहा– ‘नेपाली कांग्रेस ने निर्णय किया है कि कांग्रेस खूद अपने ही नेतृत्व में नयां सरकार बनानेवाला है । प्रधानमन्त्री से पद से इस्तिफा भी मांग किया है । अब जल्द ही देश में नयां सरकार बननेवाला है ।’