पराज्ञीक विद्यार्थी परिषद का आठवां अधवेशन बिराटनगर में सम्पन
माला मिश्रा जोगबनी । पराज्ञीक विद्यार्थी परिषद नेपाल का आठवां अधिवेशन बिराटनगर के अतिथि सदन सभा हाल में विभिन्न कार्यक्रम के साथ सम्पन हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि नेपाल विधुत प्राधिकरण का पूर्व प्रबन्ध निदेशक व उज्यालो नेपाल का अभियानता कुलमांग घीसिंग तथा विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख (भारत) सुनील अम्बेकर थे। तीन दिवसीय उक्त अधिवेधन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए
विभिन्न शहरों से पहुचे छात्रों को सभ्य नागरिक बनने के लिए अतिथियो द्वारा मार्गदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि श्री घीसिंग ने कहा देश के विकास के लिए ईमानदार और अनुशासन का पालन करने बाला युवा विद्यार्थी शक्ति का आवश्यकता है । विशिष्ठ अतिथि श्री अम्बेकर ने विद्यार्थी परिषद का 25 वा वर्ष पूरा कर आगे बढ़ते रहने पर पर खुशी जाहिर करते हुए विशेष अधिवेशन का सफलता का शुभकामना दिया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा डॉ रामजी गौतम, स्वागत समिति का अध्यक्ष वेणी गोपाल मून्दडा, महासचिव इंदिरा शर्मा , राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र प्रसाद भट्ट , प्रदेश अध्यक्ष चिंतामणि बस्नेत , प्रदेश सचिव विवश कटुवाल के अलावा कार्यक्रम में लगभग पांच सौ युवा छात्र उपस्थित थे ।