नेपाल ट्रस्ट द्वारा काठमान्डो प्लाजा खाली करने का अन्तिम निर्देशन

नेपाल ट्रस्ट ने कन्सेप्ट डेभलपर को काठमाडौँ प्लाजा खाली करने के लिए अन्तिम बार पुनः सूचना प्रकाशित कर निर्देशन दिया है । बार बार सूचना प्रकाशित कर खाली करने के लिए कहने पर भी डेभलपलर द्वारा खाली नहीं करने पर अन्तिम बार चैत्र ३१ तक का तारीख रख कर नेपाल ट्रष्ट ने सूचना जारी की है। ३१ गते तक काठमाडौँ प्लाजा भवन खाली नहीं करने पर कारबाही करने की चेतावनी दी गई है ।
अगर समय पर खाली नहीं किया गया तो वहाँ ककाम करने वाले व्यवसायियों पर भी कारवाही करने की चेतावनी दी गई है ।