नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, पिछल २४ घंटों में ३०३ नयां व्यक्ति में संक्रमण पुष्टी
काठमांडू, ११ अप्रील । नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रति दिन फिर बढ़ने लगी है । ऐसी ही क्रम में पिछले २४ घंटों में ३०३ नयां संक्रमित पहचान में आए हैं । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार पिछले २४ घंटों में देशभर १३२५ व्यक्तियों में की गई परीक्षण के दौरान ३०३ व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण दिखाई दिया है ।
नयां सक्रमितों के साथ नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कूल संख्या २८००२८ पहुँच गई है । संक्रमितों में से २७४०२७ संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं । पिछले २४ घंटों में संक्रमण मुक्त होनेवालों की संख्या १४१ है ।
मन्त्रालय के अनुसार देशभर सक्रिय संक्रमितों की संख्या २९६१ है । और कूल संक्रमितों में से आज तक ३०४० की मृत्यु हुई है ।