बिराटनगर के बरिष्ठ न्यूरो सर्जन को राष्ट्रपति सम्मान
हिमालिनी प्रतिनिधि बिराटनगर । बिराटनगर का बरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ याम बहादुर रोका को राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने सुप्रबल जनसेवाश्री पदक दे सम्मानित किया है । राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में आयोजित एक समारोह में
लंबे समय से स्वास्थ्य सेवा में देते आ रहे योगदान का उच्च मूल्यांकन कर यह सम्मान उन्हें दिया गया है । डॉ रोका कवि भी है उनका दो कविता संग्रह प्रकाशित हो चुका है । बिराटनगर का बरिष्ठ चिकित्सक डॉ बिरेन्द्र कुमार बिष्ट ने उन्हें बधाई शुभकामना दिया है ।