Thu. Dec 12th, 2024

वीरगंज में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु

वीरगंज, १३ अप्रील । वीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल में उपचारत एक कोरोना संक्रमित पुरुष की मृत्यु हुई है । मरनेवाले व्यक्ति बारा जिला जीतपुर–सिमरा उपमहानगरपालिका–९ निवासी ३७ वर्षीय पुरुष हैं । अस्पताल स्रोत के अनुसार उनकी मृत्यु आज सुबह ३ बजे के समय में हुई है ।
खासी और बुखार के साथ–साथ मूंह से खून भी निकलने के बाद उनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती की गई थी । अस्पताल ने कहा है कि मृतक व्यक्ति निमायोनिया से भी पीडित थे । वह भारतीय शहर हैदरवाद से चैत्र १४ गते अपने घर आए थे । चैत्र ३० गते कोरोना संक्रमण पुष्टी होने के बाद उनको नारायणी अस्पताल में भर्ती की गई थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: