Thu. Dec 12th, 2024

भावी की हत्या कर पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण

काठमांडू, १८ अप्रील । काठमांडू बानेश्वर स्थित बुलबुले मार्ग निवासी ४८ वर्षीय मोहनराज भण्डारी ने अपने भाबी की हत्या कर पुलिस समक्ष आत्मसर्पण किया है । घटना शनिबार रात ८ बजे की है । भण्डारी टेकु स्थित पुलिस कार्यालय पहुँचकर कहा कि मैं भावी को मार कर आय हूँ ।
उसके बाद शुरु पुलिस अनुसंधान से पता चला है कि उन्होंने ४८ वर्षीया रोशनीराज भण्डारी की हत्या की है । वैसे तो रोशनी संबंधी सूचना बानेश्वर पुलिस तक पहले ही पहुँच चुकी थी । बानेश्वर पुलिस हत्या में संलग्न व्यक्ति को तलाश कर रही थी । ऐसे ही पृष्ठभूमि में अभियुक्त मोहनराज टेकु पुलिस कार्यालय पहुँचकर हत्या स्वीकार किया है ।
प्रारम्भीक अनुसंधान से पता चला है कि उन लोगों के बीच पहले से ही विवाद हो रहा था । शनिबार शाम ७ः२० बजे के समय में उन्होंने सब्जी बाजार से आ रही भावी रोशनी के ऊपर रड प्रहार किया था । गम्भीर घायल रोशनी को ट्रमा सेन्टर पहुँचाते ही डाक्टर ने मृत घोषित किया था । पुलिस ने कहा है कि मोहनराज को हिरासत में रखकर कर घटना के संबंध में अनुसंधान हो रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: