संसद् अधिवेशन अंत, सभामुख असंतुष्ट
काठमांडू, १९ अप्रील । कल मंगलबार के लिए संसद् बैठक तय हो चुका था, लेकिन सरकार ने एक दिन पहले संसद् बैठक को अंत किया है । मन्त्रिपरिषद् द्वारा सिफारिश होने पर आज सोमबार राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने एक सूचना प्रकाशित करते हुए संसद् अधिवेशन अंत के संबंध में जानकारी दी है । जारी सूचना अनुसार आज अपरान्ह १ बजे से जारी संसद् अधिवेशन अंत हो गया है ।
सभामुख अग्निप्रसाद सापकोटा ने कहा है कि संसद् अधिवेशन अंत के संबंध में उनके साथ प्रधानमन्त्री एवं सरकार ने कोई भी विचार–विमर्श नहीं किया है । संसद् अधिवेशन अंत संबंधी सूचना सार्वजनिक होने के बाद अपने ही कार्यकक्ष सिंहदरबार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभामुख सापकोटा ने कहा– ‘संसद् अधिवेशन के संबंध में मेरे साथ प्रधानमन्त्री ओली ने बातचित नहीं किया है ।’
स्मरणीय है, गत पौष ५ गते प्रधानमन्त्री ओली ने संसद् बिघटन किया था, लेकिन फाल्गुन ११ गते सर्वोच्च अदालत ने संसद् को पुनस्र्थापना किया और फाल्गुन २३ गते से संसद् अधिवेशन शुरु हुआ था । लेकिन इस चालू अधिवेशन में किसी भी विधेयक के ऊपर विचार–विमर्श नहीं हो सका है ।