लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री पोखरेल द्वारा मन्त्रिपरिषद् पुनर्गठन, जसपा भी सरकार में
काठमांडू, १९ अप्रील । लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल आज ही मन्त्रिपरिषद् पुनर्गठन कर रहे हैं । सरकार विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश होते ही अविश्वास प्रस्ताव में हस्ताक्षर करनेवाले जनता समाजवाद पार्टी (जसपा) संबंद्ध प्रदेश सांसदों को ही मन्त्री बनाकर मन्त्रिपरिषद् पुनर्गठन किया जा रहा है ।
प्राप्त सूचना अनुसार जसपा पार्टी संबंद्ध सांसद् विजय यादव, सन्तोष पाण्डे, सुमन रायमाझी, कल्पना पाण्डे को मन्त्री बनाया जा रहा है । वे लोग आज ही ४ बजे मन्त्री पद का शपथ ले रहे हैं ।
स्मरणीय है, लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल के विरुद्ध आज ही प्रदेशसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश की गई थी । अविश्वास प्रस्ताव में नेपाली कांग्रेस, नेकपा माओवादी केन्द्र, जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) संबंद्ध प्रदेश सांसदों ने हस्ताक्षर किया है ।