कारवाही करने से पार्टी के भीतर विकसित समस्या समधान होनेवाला नहीं हैः विष्ट
काठमांडू, २० अप्रील । नेकपा एमाले के नेता गोकर्ण विष्ट ने कहा है कि पार्टी के भीतर विकसित समस्या एक–दूसरे को कारवाही करने से समाधान होनेवाला नहीं है । पार्टी अध्यक्ष केपीशर्मा ओली पक्ष की ओर से २७ सांसदों के ऊपर शुरु कारवाही प्रक्रिया के प्रति टिप्पणी करते हुए नेता विष्ट ने कहा है कि संवादहिनता और कारवाही से समस्या समाधान होनेवाला नहीं है ।
मंगलबार समाजिक संजाल में लिखते हुए नेता विष्ट ने कहा है– ‘इसतरह की कारवाही प्रक्रिया से पार्टी एकता में गम्भीर संकट पैदा होनेवाला है । एमाले के भीतर विकसित समस्या समाधान के लिए संयमित और जिम्मेवारपूर्ण पहल होना चाहिए ।’ उनका यह भी कहाना है कि २७ सांसदों से स्पष्टीकरण मांग कर पार्टी नेतृत्व ने एक पक्षीय और बिना कारण कारवाही प्रक्रिया शुरु किया है, जो गलत है ।
नेता विष्ट को यह भी मानना है कि सर्वोच्च अदालत की फैसला अनुसार नेकपा एमाले को नेकपा एकता पूर्व की अवस्था में लाना चाहिए, उसके बाद विचार और विधि अनुसार पार्टी को संचालन करने से ही पार्टी एकता को बचाया जा सकता है ।