कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि, पिछले २४ घंटों में १७३६ नयां संक्रमित पहचान में
काठमांडू, २० अप्रील । नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दिन प्रति दिन वृद्धि हो रही है । पिछले २४ घंटों में नेपाल में १७३६ नयां संक्रमित पहचान में आए हैं । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार ८७३८ व्यक्तियों में पीसीआर और एन्टिजेन परीक्षण करने पर उल्लेखित संख्या पहचान में आए हैं ।
नयां संक्रमितों के साथ नेपाल में कोरोना संक्रमितों की कूल संख्या २८७५६७ पहुँच गएई है । इसमें से ८६५९ संक्रिय संक्रमित हैं और ७९७४ होम आइसोलेशन में हैं । बांकी ६८५ संस्थागत आयसोलेशन में हैं और १६० आइसीयू और ४५ भेन्टिलेटर में हैं । मन्त्रालय के अनुसार आज सबसे अधिक संक्रमित काठमांडू में ५५० पहचान में आए हैं । इसके बाद बाँके में २६९, ललितपुर और रुपन्देही में १०५–१०५ नयां व्यक्ति में संक्रमण पुष्टी हुई है ।