जोगबनी में लायंस क्लब का निःशुल्क ऑक्सिजन सेवा शुरू
माला मिश्रा/ जोगबनी । लायंस कलब जोगबनी का निःशुल्क ऑक्सिजन सेवा का उद्घाटन फारबिसगंज एवं अररिया का पूर्व विधायक तथा लायंस कलब जोगबनी के डायरेक्टर जाकिर हुसैन खान ने फीता काट कर किया ।मौके जागरण नप का ईओ चंद्र प्रकाश, थानाध्यक्ष अफताब अहमद, कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय शर्मा, संलाप संस्था कोलकाता की ओर से लूना घोष उपस्थिति थे । लायंस कलब का अध्यक्ष खुर्शिद खान ने कहा कि कोरोना संक्रमित में सांस लेने की समस्या को देखते हुए जरूरत मंदो जिनको डॉक्टर ने ऑक्सिजन लेने की स्वीकृति प्रदान करेगा उन्हें निःशुल्क ऑक्सिजन उपलब्ध करायेगी । आपातकालीन स्तिथि में एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगा । इस मौके पर लायन डॉक्टर सैकत तरफदार ने उपस्थित सभी को कोरोना संक्रमित मरीज को कब ऑक्सिजन देना है जिसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया । इस मौके पर उपाध्यक्ष लायन राजेश केडिया ,सचिव लायन संजीव भगत, लाइन शमशाद अनवर, लायन नसीम खान, लायन अमित झा,सक्रिय सदस्य लायन बासुकीनाथ रॉय, लायन मनोज काबरा , लायन राहुल गुप्ता , लायन सुनिल भगत एवं सहायक चिकित्सक मोहम्मद मुस्ताक, राजा वसीम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।