मैं और पार्टी अध्यक्ष ओली के बीच एकता संभव हैः नेपाल
चितवन, २७ अप्रील । नेकपा एमाले के नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री माधवकुमार नेपाल ने कहा है कि पार्टीको एकताबद्ध बनाने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष एवं प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली की भी है । मंगलबार चितवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा– ‘मेरे ऊपर आरोप है कि मैं पार्टी विभाजन के लिए क्रियाशील हूँ, लेकिन मैं पार्टी विभाजन के लिए नहीं, पार्टी को एकताबद्ध बनाने के लिए क्रियाशील हूं । और पार्टी को एकताबद्ध बनाने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष केपीशर्मा ओली की भी है ।’
वरिष्ठ नेता नेपाल को यह भी कहना है कि उनके बीच और पार्टी अध्यक्ष ओली के बीच भी एकता सम्भव है । उन्होंने आगे कहा– ‘उनको (ओली) को चाहिए की समस्या का पहचान कर गम्भीरतापूर्वक सोचें । ऐसी अवस्था में हमारे बीच एकता सम्भव है । इसके लिए फाल्गुन २८ गते जो निर्णय हुआ है, उसको वापस करना चाहिए और हम लोग वि.सं. २०७५ जेष्ठ २ गते की अवस्था में पहुँचना चाहिए ।’ उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में पार्टी पुनः एकताबद्ध हो सकती है । नेता नेपाल ने दावा किया है कि आजके दिन तक एमाले पार्टी विभाजन नहीं हुई है ।
नेता नेपाल ने कहा है कि वर्तमान पार्टी नेतृव कार्यकर्ताओं की भावना नहीं समझ पा रहे हैं, जिसके चलते पार्टी के भीतर संघर्ष चल रही है । उन्होंने आगे कहा– ‘हम लोग पार्टी विभाजन नहीं चाहते हैं । हमारी चाहत है कि पार्टी एकताबद्ध हो सके । और कार्यकर्ताओं को भी सही विचार के पक्ष में आना चाहिए ।’