बिराटनगर के विभिन्न अस्पताल में इलाजरत तीन की मौत
हिमालिनी प्रतिनिधि बिराटनगर । बिराटनगर के नोवेल मेडिकल अस्पताल में इलाजरत सिरहा गोलबाजार वार्ड 12 का 48 वर्षिय पुरुष की मौत हुई है ।अस्पताल का सूचना अधिकारी नारायण दहाल ने इसकी पुष्टि किया है । उन्होंने बताया मरीज मंगलवार को अस्पताल में भर्ती हुआ था उसको निमोनिया हुआ था । इसके अलावा
बिराट कोभीड 19 अस्पताल में इलाजरत झापा का अर्जुन धारा वार्ड 6 निवासी 35 वर्षिय कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हुई है । इसकी जानकारी अस्पताल का सूचना अधिकारी अनुपम राजवंशी ने दिया है । इसके अलावा
बिराट शिक्षण अस्पताल में कोरोना संक्रमित 62 वर्षिय बृद्ध महिला की मौत हुई है । इसका पुष्टि अस्पताल इंचार्ज सुनील देव ने करते हुए बताया वह सुनसरी का इटहरी वार्ड 4 की रहने बाली थी ।