विप्लव नेतृत्व का नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन
काठमाडौँ ।
विप्लव नेतृत्व का नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन हो गया है । सरकार के साथ तीन बुँदे सहमति करने के बाद से ही नेकपा के भीतर विवाद दिख रहा था ।
नेकपा के पूर्व वरिष्ठ पोलिटब्युरो कृष्णप्रसाद धमला के संयोजकत्व में पार्टी विभाजित हुई है।
नई पार्टी का नाम जन समाजवादी मञ्च, नेपाल रखा गया है ।