Fri. Dec 13th, 2024

धनुषा में पत्नी और भाई मिलकर एक युवक की हत्या

सांकेतिक तस्वीर

जनकपुरधाम, १ मई । धनुषा जिला हंसपुर नगरपालिका–६ टिल्ली निवासी २५ वर्षीय युवा शम्भु मण्डल की हत्या हो गई है । धनुषा पुलिस की प्रारम्भीक अनुसंधान से पता चला है कि हत्या में उनकी ही पत्नी २३ वर्षीय सुशीलादेवी, छोटे भाई अनिल मण्डल और जय मण्डल की संलग्ता है । घटना आज (शनिबार) सबुह २ः३० बजे की है ।
पुलिस ने कहा है कि शम्भु एक महीने पहले वैदेशिक रोजगारी से घर वापस हो गए थे और परिवारिक विवाद चल रहा था । शनिबार सुबह पत्नी सुशीलादेवी, छोटे भाई अनिल और जय मिलकर घरेलू हथियार के साथ शम्भु के ऊपर मारपिट शुरु किया था । पुलिस ने कहा है कि शम्भू की घटनास्थल में ही मृत्यु हुई है । घटना के बाद तीनों लापत्ता है ।
धनुषा पुलिस के अनुुसार उन लोगों की खोजी और घटना संबंधी अन्य अनुसंधान जारी है । शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रादेशिक अस्पताल जनकपुर लाया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: